मुख्यमंत्री धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की शिष्टाचार भेंट

1 min read

नई दिल्ली

 

मुख्यमंत्री धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की शिष्टाचार भेंट

 

नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की

 

मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें चारधाम यात्रा का पवित्र प्रसाद भेंट किया

 

उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए राज्य के स्थानीय उत्पादों की झलक भी भेंट स्वरूप प्रस्तुत की

 

मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि उत्तराखंड राज्य चारधाम, प्राकृतिक सौंदर्य, योग और आध्यात्मिक शांति का केंद्र है

 

हर वर्ष लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं

 

उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपदा को देश-दुनिया तक पहुँचाया जाए

 

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन, सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सुविधाओं और ग्रामीण उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं

 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य को विशेष सहायता मिल रही है, जिससे चारधाम यात्रा मार्ग, ऑल वेदर रोड, केदारनाथ और बदरीनाथ मास्टर प्लान, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उत्तराखंड की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व अनमोल है, जिसे संरक्षित और प्रचारित करना देश के लिए गर्व का विषय है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours