उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी लगातार विस्तारित किया जा रहा है। बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के फेज 2 टर्मिनल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया। केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 10 गुना बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि 2004 में देहरादून केवल तीन शहरों से जुड़ा था। और अब यह पूरे भारत के 13 शहरों से जुड़ गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम घरेलू विमानन बाजार में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर हैं। सीएम धामी ने कहा कि हम आम आदमी को इन सेवाओं का लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में विमानन सेवाओं का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।
उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी लगातार विस्तारित किया जा रहा है
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours