उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ऑगर ड्रिलिंग मशीन से ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा है। आधुनिक तरीके से ड्रिलिंग के लिए मंगाई गई मशीनों ने काम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जितने भी लोग वहां पर फंसे हैं सभी से संपर्क स्थापित किया गया है और सभी लोग सुरक्षित हैं उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।ऑक्सीजन और पानी पहुंचाई जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा वायु सेना की मदद से हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन लाया गया है, जिससे बचाव कार्य में तेजी आई है। कम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इसको लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पाल-पाल की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भी एजेंसियां हैं विदेशों की भी ऐसी एजेंसियां संपर्क में है जिनको इस तरह के कार्य करने का विशेष अनुभव है। कम धामी ने कहा कि वैसे तो यह कर नहीं की ओर से और भारत सरकार की देखरेख में किया जा रहा है लेकिन अब आने वाले समय में इसकी लगातार मॉनिटरिंग प्रदेश स्तर पर भी की जाएगी।
उत्तरकाशी में जिंदगी बचाने का जंग जारी, 5 दिन से सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर
Posted on by AJAY PANDEY

1 min read
+ There are no comments
Add yours