अग्निवीर योजना को त्रिवेंद्र ने बताया अच्छा तो हरक ने बताया अभिशाप

1 min read

उत्तराखंड में अग्निवीर योजना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल के बयान को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि सभी सेना प्रमुख इस योजना से संतुष्ट हैं और निश्चित तौर पर सरकार ने सेना से वार्ता करके अग्नि वीर योजना को सेना में शामिल की गई होगी। कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अग्नि वीर योजना को उत्तराखंडियों के लिए घातक बताया है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश के युवाओं के लिए अभिशाप की तरह है। उत्तराखंड के लगभग हर परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना में शामिल है इसीलिए उत्तराखंड को सैया बहुल प्रदेश वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है।
पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने संस्मरण ‘फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी’ में खुलासा किया है कि थल सेना, नौसेना और वायुसेना में अग्निवीरों की कम अवधि के लिए भर्ती की ये योजना सशस्त्र बलों के लिए चौंकाने वाली थी। जिसके कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours