राजधानी देहरादून में आस्था और सद्भावना के प्रतीक श्री झंडे जी के आरोहण के साथ झंडे मेले की शुरुआत हो गई है। श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझडे जी उतारे गए। इसके बाद श्रीमहंत की अगुवाई में श्रीझंडे की का आरोहण हुआ। यह मेला 19 मार्च से लेकर छह अप्रैल यानी रामनवमी तक चलेगा। महंत देवेंद्र दास महाराज जी की अगुवाई में जयकारों के साथ झंडा जी का अवरोहण किया गया। इस मौके पर हजारों की तादाद में दूर-दूर से आए संगतों ने झूम-झूम कर गुरु राम राय महाराज जी के जयकारे लगाए। इस मौके पर महाराज देवेंद्र दास जी ने बताया कि झंडे जी मेला महाराज श्री गुरु राम राय जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। सभी लोगों की आस्था झंडे जी में है। इसलिए लाखों की तादाद में यह संगते आती हैं। सभी की मनोकामना यह पूरी होती है और सभी संगतों की रुकने की व्यवस्था गुरु राम राय दरबार की तरफ से की गई है।
देहरादून में झंडे मेले का आगाज, रामनवमी तक चलेगा मेला
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours