गुरु रविदास की सोने की पालकी यात्रा का स्वागत

संत शिरोमणि गुरु रविदास की सोने की पालकी यात्रा मंगलवार को जालंधर पंजाब से हरिद्वार पहुंची। यहां सोने की पालकी को नगर भ्रमण कराया गया। जगह-जगह पालकी यात्रा का फूलों की वर्षा‌ कर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। पुल जटवाड़ा पर समाजसेवी राजवीर सिंह कटारिया और बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार के संयोजन में पालकी यात्रा में जालंधर से पधारे संत बाबा निर्मल दास, संत परमजीत दास, श्रवण दास, संत इन्द्र दास, संत निर्मल दास, संत गुरु, सतपाल दास का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संत बाबा क्निर्मल दास ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन आदर्शों से समाज को प्रेरणा मिलती है। उनके द्वारा दिये गये ज्ञान का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। राजवीर सिंह कटारिया और एडवोकेट सुशील कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन आदर्शों को आत्मसात कर समाज को गति प्रदान करें। पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास सामाजिक समरसता के सच्चे संवाहक थे। मेहरचन्द दास ने कहा कि दलित समाज के उत्थान में सभी को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours