बीजेपी ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को बुरी तरह घेरा है। बीजेपी प्रवक्ता ने पत्रकारों से बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस बहुसंख्यक हिंदू समाज की आस्था केदारनाथ धाम को चारधाम यात्रा को सिर्फ बदनाम करके चंद वोटो की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस को जब जनता ने सत्ता से बाहर किया इसके बावजूद कांग्रेस को अपनी गलती का अहसास तक नहीं हुआ। केदारनाथ की जनता एक तरफ से मन बना चुकी है कि वह विकास के साथ है, भाजपा के साथ है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ है।
+ There are no comments
Add yours