उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर देखने को मिला है। ऐसे में प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दिलाने और अवरुद्ध सभी संपर्क मार्गों को सुचारु करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने सबसे पहले सुबह आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों से स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्थितियों को देखते हुए अधिकारी निर्णय लेकर आपदा प्रभावितों को राहत दिलाने का काम करें। टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश के चलते संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं। केदारनाथ क्षेत्र में चार धाम यात्रा में आए तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों से चर्चा करने के बाद मीडिया से जानकारी साझा की।
+ There are no comments
Add yours