- पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई को होने जा रहे मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। वीडियो कांन्फ्रेसिंग के दौरान जनपद प्रभारी चमोली और हरिद्वार से निर्वाचन के लिए मतदान एवं मतगणना दिवस की कार्यवाही एवं तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। इन दोनों जनपदो के प्रभारियों के द्वारा उप निर्वाचन के लिए पुलिस बल की ब्रीफिंग, पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जरूरत के हिसाब से पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।
चमोली जिले के कुल 2480 लाईसेंसी शस्त्र में से 2382 लाईसेंसी शस्त्र जमा किये गये है
हरिद्वार की मंगलौर विधान सभा क्षेत्र के 1536 लाईसेंसी शस्त्र में से 1441 लाईसेंसी शस्त्र जमा किये गए हैं
निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत जनपद चमोली में कुल 39 मामले दर्ज किए गए
चमोली में 120 असामाजिक तत्वों का चालान कर 63 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है
हरिद्वार में कुल 268 मामले दर्ज किये गए जिनमे कुल 3117 असामाजिक तत्वों का चालान कर 2879 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है
अवैध सामग्री बरामदगी के अन्तर्गत जनपद चमोली में 342 लीटर अवैध शराब, कुल कीमत 3.24 लाख एवं .851 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ, कीमत 1.7 लाख बरामद की है
हरिद्वार में 331 लीटर अवैध शराब, कुल कीमत 1.21 लाख एवं 0279 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ कीमत 8.37 लाख बरामद की गयी
इसके अतिरिक्त जनपद हरिद्वार में एफएसटी/एसएसटी एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कुल 13.45 लाख अवैध कैश की बरामदगी अब तक की जा चुकी है
+ There are no comments
Add yours