विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरण में स्टार प्रचारकों के साथ बीजेपी जनता के बीच पहुंचाने जा रही है। प्रदेश में 10 जुलाई को बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के मंगलौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 7 और 8 जुलाई को मुख्यमंत्री धामी बदरीनाथ विधानसभा के चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। जिसके तहत वह वहां 6 जनसभाओं के संबोधन के साथ पार्टी बैठकों में शिरकत करेंगे। साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा 5 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा प्रचार में शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी वहां प्रचार के लिए जाने वाले हैं। इसी तरह गढ़वाल सांसद एवं पार्टी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी का प्रवास बदरीनाथ विधानसभा में है। साथ ही प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा का कार्यक्रम वहां हुआ है और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा भी वहां जाने वाले हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत समेत सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों के कार्यक्रम भी दोनों विधानसभा में लगाए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours