देहरादून में अतिक्रमण पर बुलडोजर

 

एनजीटी के आदेश के बाद राजधानी देहरादून में पिछले कई दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में करीब 500 अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया गया था, जोकि अलग–अलग विभागों से संबंधित थे। हालांकि नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए लगभग 89 में से 69 अवैध अतिक्रमण को पूर्णतया ध्वस्त किया गया है, जिनमें 20 के साक्ष्य सही पाए गए हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल ने कहा कि एनजीटी के आदेश के बाद नगर निगम ने नदी किनारे बसे अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर ध्वस्त कर दिया है। हालांकि कई ऐसे अतिक्रमण भी इस दौरान चिन्हित किए गए जिन्होंने अपने साक्ष्य पेश किए और सही भी पाए गए, ऐसे मकान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई कर पूर्णतया ध्वस्त किया है। आगे भी इसी तरह से कार्यवाही जारी रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours