उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार चलाना तो सिर्फ कांग्रेस को ही आता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड में तो दो अधिकारी सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा की शासन करने की नीति पर प्रहार करते हुए कहा कि शासन चलाना तो कांग्रेस को ही आता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में 100 से अधिक सांसद कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं और मंत्रिमंडल में भी आधे से अधिक मंत्री कांग्रेस पृष्ठभूमि से हैं। इसलिए चुनाव के समय कांग्रेस से नेताओं को तोड़कर भाजपा अपने खेमे में लाती है क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास योग्य नेताओं की कमी है। आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कि पूरे उत्तराखंड के तंत्र को सिर्फ दो अधिकारी मिलकर चला रहे हैं जिसमें उन्होंने विनय-विनय और सुंदरम-सुंदरम कहा।
+ There are no comments
Add yours