हरिद्वार में आगामी दिनों में होने वाले कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है। जल्द ही राजधानी देहरादून में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले को लेकर एक बड़ी बैठक होगी है। कावड़ यात्रा के लिए पुलिस की ओर से एक गाइडलाइन भी तैयार की जाएगी। इस गाइडलाइन को सभी राज्यों को भेजा जाएगा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने कहा कि सभी तैयारी पहले से मुकम्मल करने के लिए इस तरह की बैठकों का आयोजन किया जाता है, ताकि कांवड़ मेले के दौरान हर तरह से व्यवस्थाओं को व्यवस्थित किया जा सके। आपको बता दें कि हर साल कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन हर स्तर से काफी पहले से ही सभी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की तैयारी में है। विभिन्न राज्यों से लाखों की तादात में आने वाले कांवड़ियों के बीच कोई अराजक तत्व न पहुंचे, सभी कांवड़ियों और स्थानीय व्यापारियों के बीच किसी तरह का कोई विवाद ना हो यह विषय पुलिस की प्राथमिकता में रहते हैं।
कांवड़ मेला को लेकर पुलिस प्रशासन की जल्द होगी बड़ी बैठक, कई राज्यों के पुलिस अधिकारी होंगे शामिल
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours