उत्तराखंड में इन दिनों उद्यान घोटाले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस महानगर के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन कर नाराजगी जताई और उनके इस्तीफे की मांग की। करोड़ों के उद्यान घोटाले की सीबीआई जांच हो रही है और इस घोटाले में कई अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही जारी है। उद्यान घोटाला केस में विभाग के पूर्व निदेशक एचएस बवेजा, पूर्व मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल राजेंद्र कुमार सिंह समेत कुल 26 लोगों से सीबीआई ने पिछले दिनों पूछताछ की। इनमें उत्तराखंड के विभागीय अधिकारी और जम्मू कश्मीर व हिमाचल की नर्सरी से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं। वहीं इस मामले में विपक्ष ने उद्यान मंत्री गणेश जोशी की भी जांच कराए जाने और उनके इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि सीबीआई जांच हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में मंत्री से लेकर विधायक तक की भूमिका संदिग्ध रही है।
बाइट- करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
बाइट- जसविंदर गोगी, महानगर अध्यक्ष
+ There are no comments
Add yours