मुख्यमंत्री ने की चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और यात्रियों के लिए सुगम यात्रा बनाने में जुटी हुई है, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मॉनिटर कर रहे हैं। सोमवार को सुबह ऋषिकेश में बने यात्रा कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री धामी ने यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में यात्रा की व्यवस्थाओं और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर संबंधित सभी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और 31 मई तक पंजीकरण पर रोक है। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले मानसून सीजन में यात्रा व्यवस्थित रूप से जारी रहे इसके लिए संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। सरकार के सामने मानसून सबसे बड़ी चुनौती है और इससे पहले भी मानसून की तैयारी को लेकर बैठक की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में कई जगह नदी नाले ऊफान पर होते हैं और भूस्खलन की समस्या भी होती है। ऐसे में किसी भी तरह की कोई परेशान न हो इससे बचने के लिए संबंधित सभी जिलाधिकारी और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की जा चुकी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours