- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा के साथ चलने वाले ‘भंडारा कार्यक्रम’ के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेवादारों की टीम सीएम आवास देहरादून में मौजूद रही जिसे मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि ऊखीमठ से केदारनाथ धाम तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा में अनेक भक्तगण शामिल होते हैं, उनके लिए यह भंडारा आयोजित किया जाता है। मुख्यमंत्री धामी ने इसे एक सराहनीय कदम बताया और सभी सेवादारों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि 10 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। कपाट खुलने से पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा, पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान करती है। यह यात्रा गुप्तकाशी से फाटा गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचती है। चार दिन की इस भव्य एवं दिव्य डोली यात्रा में देश-विदेश से हजारों की संख्या में बाबा के भक्त शामिल होते हैं। उनके भोजन के लिए उखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड और केदारनाथ में भंडारे का आयोजन किया जाता है।
+ There are no comments
Add yours