बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना

आगामी 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे। इसके लिए विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना हो गई है। सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए रवाना की गई। इस दौरान सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु मौजूद रहे और बाबा केदार के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया। इसके लिए ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। ओंकारेश्वर मंदिर में केदारपुरी के रक्षक बाबा भैरवनाथ की पूजा के साथ केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले जाने हैं इसके लिए ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बाबा भैरवनाथ की पूजा रविवार शाम 7 बजे शुरू हुई और इस दौरान ओंकारेश्वर धाम बाबा भैरवनाथ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। सोमवार को डोली यात्रा रवाना होने के बाद अब डोली यात्रा का पहला पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी है। 7 मई को डोली यात्रा फाटा, 8 मई को गौरीकुंड और 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours