153 सांसदों के निलंबन के मामले में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के नेता आंदोलन कर रहे हैं। इसी के तहत उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से आज राजभवन घेराव कर इसका विरोध किया जा रहा है। पुलिस ने राजभवन से कुछ दूरी पर ही बेरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को बीच में ही रोक दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सांसदों का निलंबन कर संसद को विपक्ष विहीन चलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर इस तरह की कारवाई कुत्सित मानसिकता है। उन्होंने कहा कि संसद में आवाज उठाने पर भी पाबंदी लगा दी जा रही है जहां पर बोलने के लिए संविधान नहीं इजाजत दी है उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उसे संसद का निलंबन अभी तक नहीं हुआ है जिसके पास के जरिए संसद भवन में आक्रमण हुआ लोग घुसे और घटना को अंजाम दिया।
सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर राजभवन का घेराव
Posted on by AJAY PANDEY

0 min read
+ There are no comments
Add yours