राजधानी देहरादून के वसंत बिहार में उत्तरांचल पंजाबी महासभा का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर देहरादून के निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्षद मोंटी कोहली, दून इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक जीएस मान, राकेश ओबरॉय, अशोक वर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। महासभा से जुड़ी महिलाओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महासभा ने अपने आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति भी तैयार की और आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण आयोजन करने का निर्णय लिया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की वूमेन विंग टीम की लीडर मिनी मरवा,सिम्मी अयूबी, अनु वालिया, नेहा गॉड, रोशनी बंगा एल, गीता बेलवाल, स्वाति चौहान, रेनू कुंवर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
जिला प्रभारी नलिनी त्रिखा तनेजा, आनंद जी, जगदीश पावा, राजीव सच्चर, पीएस कोचर, भोला, हिमेश कपूर, चंडोक के सहयोग कार्यक्रम सफल रहा।
+ There are no comments
Add yours