स्लग- बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
एंकर- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विस प्रत्याशी रहे एसपी सिंह इंजीनियर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी के मान सम्मान का भरोसा दिलाते हुए तत्काल चुनाव अभियान में जुटने की बात कही। उन्होंने कहा, देश की तरह राज्य की जनता ने भी पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से तीसरी बार पीएम बनाने का मन बनाया हुआ है। बीजेपी में शामिल हुए एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम धामी के कार्यों से प्रभावित होकर सभी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। जब देश और प्रदेश विकसित बनने की दिशा में अग्रसर हो, ऐसे में हम बाहर कैसे बैठ सकते थे। इसी लिए हम सभी भाजपा में शामिल होकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने में सहयोग करेंगे।
बाइट- महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
बाइट- एसपी सिंह, नेता बीजेपी
+ There are no comments
Add yours