– लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस के कई केंद्रीय नेता जल्द ही चुनावी प्रचार को धार देने की कवायद में जुट रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी प्रदेश के सभी पांचो लोकसभा सीटों पर प्रचार अभियान में जुटी है और कांग्रेस के उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं के अलावा तमाम केंद्रीय नेताओं को उत्तराखंड में प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रदेश में लगातार चल रहे रोड शो पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours