केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग भारी बारिश और भूस्खलन के बाद बाधित है। बीच रास्ते में फंसे तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है। इस बीच उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार से भाजपा विधायक मदन कौशिक ने सब परिवार केदारनाथ पहुंचकर पूजा अर्चना की। पूर्व मंत्री के इस यात्रा पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जब केदारनाथ धाम की यात्रा रोकी गई है तो प्रदेश के पूर्व मंत्री कैसे केदारनाथ धाम पहुंच गए। उन्होंने इस बार प्रदेश सरकार द्वारा दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पूरे परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए चापर से पहुंचे यह कहां से न्यायोचित है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चौपर का इस्तेमाल जो प्रभावित है उनके रेस्क्यू के लिए होना चाहिए लेकिन भाजपा के पूर्व मंत्री अपने घरवालों के साथ मंदिर दर्शन के लिए चौपर का इस्तेमाल कर रहे जो कि बहुत ही शर्मनाक है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सोनप्रयाग के साथ अन्य स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार के रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करना चाहिए। इसके साथ ही आपदा के नुकसान को लेकर जल्द ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम का रास्ता सामान्य होने पर वे खुद केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए जाएंगे। कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा 10 दिनों तक चलने के बाद आपदा के चलते बीच में ही रोक दी गई।
+ There are no comments
Add yours