चारधाम यात्रा को लेकर अब एक्टिव मोड में सभी विभाग

आगामी चारधाम यात्रा को लेकर अब सभी विभाग पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गए हैं। चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की चारधाम यात्रा तैयारी बैठक में सभी व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक चाक- चौबंद करने के निर्देश दिए गए। आगामी चारधाम यात्रा बेहतर ढंग से संचालित हो सके इसके लिए सभी विभाग तैयारियों में जुट गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता दयानंद ने बताया कि अब समय-समय पर व्यवस्थाओं का आंकलन किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग, एन एच आईडीसीएल, तथा बीआरओ से सड़को को गड्ढा मुक्त करने, बुल्डोजर, जेसीबी एवं पोकलेंड मशीनों को यथास्थान रखने, डंपिंग जोनो का समतलीकरण,ट्रैफिक साइनबोर्ड लगवाने तथा मार्ग अवरूद्ध होने पर मार्ग को सुचारू करने की कार्य योजना पर विचार- विमर्श किया गया है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भी विभागों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours