देहरादून के वसंत विहार और पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में एएनटीएफ देहरादून की टीम ने नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अनियमितताएं पाए जाने पर दो नशा मुक्ति केंद्रों नई सुबह व जीवन संजीवनी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनका 10-10 हजार रू0 के चालान किया गया। साथ ही नशा मुक्ति केन्द्रों में दाखिल मरीजों की कॉउंसलिंग करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी। साथ ही उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार नशा मुक्ति केंद्रों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।
ANTF ने चलाया नशा मुक्ति केंद्रों पर चैकिंग अभियान
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours