हल्द्वानी दंगे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर अभी तक हमलावर रही है, लेकिन अब भाजपा नेताओं को भी कांग्रेस पर हमला करने का एक बड़ा मौका मिल गया है। भाजपा ने हल्द्वानी घटना में कांग्रेसी नेता की संलिप्ता को लेकर निशाना साधा है। मामले में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता का नाम भी सामने आया है और ऐसे में अब बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दंगे के दोषियों की उनके बड़े नेता आलोचना इसीलिए नहीं कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सार्वजनिक माफी मांगते हुए अपनी पार्टी में झांकने की सलाह दी है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हल्द्वानी की दुखद घटना को अंजाम देने वालों में हल्द्वानी विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष का नाम मुख्य आरोपियों में आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक है।
बीजेपी ने किया कटाक्ष, कहा सार्वजनिक माफी मांगे कांग्रेस
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours