पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन चारबाग रेलवे स्टेशन पर सही मायने में रेलवे की ‘परीक्षा’ रही। ट्रेनों में अभ्यर्थियों के कब्जे से आरक्षित मुसाफिरों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। कुछ यात्री यात्रा से भी वंचित हो गये। रविवार की परीक्षा को लेकर आने अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा। राजधानी में शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद अपराह्न एक बजे से अभ्यर्थियों की भीड़़ चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहंुचना शुरू हो गयी थी। कुछ घंटों के बाद स्टेशन परिसर व प्लेटफार्मों पर सिर्फ अभ्यर्थी ही नजर आ रहे थे। आगरा–कोलकाता एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में अभ्यर्थियों ने स्लीपर ही नहीं एसी डि़ब्बों में कब्जा कर लिया। ऐसे में कुछ यात्रियों ने अपनी यात्रा को रद करने में ही अपनी भलाई समझी।अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर रेलवे असमंजस में रहा। इसके चलते रेलवे के इंतजाम अभ्यर्थियों की भीड़़ के मुताबिक नहीं हो सका। स्टेशन पर अभ्यर्थियों के हुजूम के कारण मुसाफिरों को कदम–कदम पर परेशानी का सामना करना पड़़ा। ट्रेनों में अभ्यर्थियों के कब्जे से आरक्षित मुसाफिरों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। कुछ यात्री यात्रा से भी वंचित हो गये। रविवार की परीक्षा को लेकर आने अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा॥। रेलवे की दिक्कत ये थी उनको यह पता ही नहीं चल पाया की कि ट्रेनों से कितने अभ्यर्थियों का आवागमन होगा। इसका नतीजा यह रहा की कि अभ्यर्थियों की भीड़़ के आगे इंतजाम नाकाफी नजर आया है। आलम यह रहा की कि आगरा–कोलकाता एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहंुची तो अभ्यर्थियों ने सबसे पहले एसी डि़ब्बों को अपना निशाना बनाया और उसमें घुस गये। स्लीपर डि़ब्बों में अभ्यर्थी खिड़़की के रास्ते ही घुस गये। अभ्यर्थियों की अराजकता का आलम यह रहा की कि दो बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर आवागमन करने वाली ट्रेनों में कुछ नजारा ऐसा ही रहा। समाचार लिखे जाने तक दोनों रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों से अभ्यर्थियों के जाने का सिलसिला जारी रहा॥। ड़ीआरएम व अन्य अफसर स्टेशन पर ड़टे रहेः चारबाग रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़़ नियंत्रण को लेकर सुबह से एडीआरएम (एड़ीआरएम) शिवेंद्र शुक्ल‚ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश कुमार श्रीवास्तव स्टेशन पर भीड़भाड़ वाले प्लेटफार्म पर निगरानी करते रहे। इसके बाद ड़ीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा‚ सीनियर ड़ीसीएम ने चारबाग स्टेशन पर ड़टे रहे। ड़ीआरएम ने स्टेशन परिसर व प्लेटफार्मों का निरीक्षण कर व्यवस्था ठीक कराने में लगे रहे॥। हेल्प डे़स्क व मेडि़कल कैम्पः चारबाग रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पांच हेल्प डे़स्क बनाये गये थे। साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक वीआईपी लाउंज में मेडि़कल कैम्प लगाया गया था। ट्रेनों का बार–बार प्रसारण किया जा रहा था ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। ॥ मोबाइल नेटवर्क ध्वस्तःअभ्यर्थियों व मुसाफिरों की भीड़़ के कारण शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया था। विभिन्न प्लेटफार्मों पर मोबाइल चार्ज करने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़़ लगी रही। लखनऊ जं. का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा। ऐसे में मोबाइल से यूटीएस टिकट बनाने में यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़़ी। हालांकि रेलवे ने अतिरिक्त बुकिंग काउंटरों को खुलवाया था। चारबाग स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार भी जनरल टिकटों के काउंटर खोले गये थे॥। १४ सौ बसों के प्रस्थान से भेजे गये अभ्यर्थीः राजधानी के तीन बस स्टेशनों कैसरबाग‚ आलमबाग व चारबाग से १४ सौ बसों के प्रस्थान से अभ्यर्थी व मुसाफिरों को भेजा गया है। अभ्यर्थियों की भीड़़ से बस स्टेशनों पर अफरा–तफरी मची रही। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि तीनों ब स्टेशनों से हरदोई‚ लखीमपुर‚ दिल्ली‚ मुरादाबाद‚ सीतापुर‚ आजमगढ़ø‚ बाराबंकी‚ हरदोई‚ गोरखपुर‚ कानपुर‚ उन्नाव‚अमेठी‚ वाराणसी‚ प्रतापगढ़ø समेत विभिन्न स्थानों के लिए रात नौ बजे तक १४ सौ बसों को भेजा गया। इससे पूर्व विभिन्न जिलों से लखनऊ आने वाली बसें खचाखच भरी थी। इन बसों में तिल रखने की जगह नहीं थी॥। अभ्यर्थियों के आगे कम पड़़ी डे़ढ़ø सौ सिटी बसेंः शनिवार को लखनऊ सिटी बस प्रबंधन ने डे़ढ़ø सौ सिटी बसों का संचालन किया। राजधानी के विभिन्न रूटों पर सिटी बसों का संचालन किया गया है। अभ्यर्थियों की भीड़़ के आगे सिटी बसें कम पड़़ गयी। सिटी बसें अभ्यर्थियों की भीड़़ से पटी रही। देर रात तक सिटी बसों से अभ्यर्थियों का आवागमन जारी रहा॥। पुलिस भर्ती परीक्षा ॥ द अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर असमंजस में रहा रेलवे॥ द ट्रेनों से आने–जाने वाले अभ्यर्थियों का जारी रहा सिलसिला॥ राजधानी में दो दिनों तक चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराये जा रहे हैं। पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती–२०२३ के लिये जनपद में ११३ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा नकल विहीन व पूरी शान्ति पूर्वक माहौल में कराने के लिये‚ १७८ स्टैटिक मजिस्ट्रेट व ४० सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है। परीक्षा पारदर्शी पूर्वक सम्पन्न हो उसके लिये परीक्षा हाल‚ मेन गेट समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा को लेकर ड़ीएम सूर्यपाल गंगवार ने श्री अयोध्या सिंह उपाध्याय इंटर कालेज स्थित परीक्षा केन्द्र में चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थाओं को आवश्यक निर्देश दिये॥। दो पटना‚ एक बरौनी के लिए चलाई गई परीक्षा स्पेशल ट्रेन॥ लखन>। परीक्षार्थियों की भीड़ देखते हुए उत्तर रेलवे लखन> मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के निर्देश पर चारबाग रेलवे स्टेशन से रात में तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। २४ डिब्बों की पहली ट्रेन पटना के लिए रवाना की गई। फिर भी भीड़ कम न हुई तो २४ डिब्बों की दूसरी ट्रेन बरौनी के लिए भेजी गई। इसके बावजूद जब भीड़ कम न हुई तो रेलवे ने रात में १६ डिब्बो की एक और परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना के लिए रवाना किया गया। समाचार लिखे जाने तक डीआरएम समेत आला अधिकारी अधिकारी चारबाग रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे भीड़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। उत्तर रेलवे लखन> मंडल प्रशासन ने भीड़ से निपटने के लिए आधार दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेक इंतजाम किया था। ॥ ददो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला दिन हजारों अभ्यर्थियों ने ट्रेनों से किया सफर॥ दट्रेनों के आरक्षित कोचों में अभ्यर्थियों के जाने से मुसाफिरों को उठानी पड़़ी परेशानी॥ दकोचों में न चढ़ø पाने के कारण आरक्षित यात्रियों को यात्रा से वंचित होना पड़़ा॥
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में उमड़े युवा रेलवे की भी रही बड़ी चुनौती, यात्री हुए परेशान
Posted on by AJAY PANDEY
You May Also Like
बर्फबारी को देखते हुए आपदा विभाग अलर्ट मोड पर
December 21, 2024
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है सड़क पर लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो
December 19, 2024
More From Author
बर्फबारी को देखते हुए आपदा विभाग अलर्ट मोड पर
December 21, 2024
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है सड़क पर लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो
December 19, 2024
+ There are no comments
Add yours