गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र न कराए जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला

1 min read

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र न कराए जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने गैरसैंण में सत्र न कराए जाने को शहीदों का अपमान बताया है। वहीं बीजेपी ने मौसम का हवाला देकर सरकार के फैसले का समर्थन किया है और ग्रीष्मकाल में विधानसभा में सत्र आयोजित करने की बात कही है। गैरसैंण में बजट सत्र न करने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार लगातार बहानेबाजी करती आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार सरकार ने विधायकों के नाम का बहाना बनाया है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस मौसम में गैरसैंण में सत्र कराए गए जबकि सरकार ने कहा है कि गैरसैंण में अधिक ठंड की वजह से सत्र नहीं कराया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के चुनाव से पहले सरकार ने आनन-फानन में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया गया। अब वहां की अपेक्षा करके सरकार शहीदों का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल ग्रीष्मकाल के दौरान भी चारधाम यात्रा का बहाना बनाकर वहां पर सत्र नहीं कराया गया। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हर साल ग्रीष्मकल के दौरान चारधाम यात्रा होनी है। ऐसे में सरकार फिर से इसको लेकर बहाना बनाएगी। इस मुद्दे पर भाजपा पूरी तरह से डिफेंसिव मोड में नजर आ रही है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायकों ने सरकार के पक्ष का समर्थन किया है। बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस समय वहां पर अत्यधिक ठंड पड़ रही है और सभी कर्मचारी जो वहां पर जाते हैं उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के विधायकों ने पैरवी की और पत्र दिया है। विधायक चमोली ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में गैरसैंण रहा है बीजेपी सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकल में गैरसैंण में विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाएगा। वहीं भाजपा विधायक भारत चौधरी इस मामले में खुद को अनभिज्ञ बताते हुए साफ-साफ कुछ भी कहने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाएगा सभी विधायक वहां जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours