सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और एम्पटेक इंडिया संयुक्त रूप में तीन दिवसीय हरिद्वार फार्मा एंड लैब एक्सपो (प्रदर्शनी) का आयोजन

 

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और एम्पटेक इंडिया संयुक्त रूप में तीन दिवसीय हरिद्वार फार्मा एंड लैब एक्सपो (प्रदर्शनी) का आयोजन करेगा। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योग निवेशकों को आमंत्रित करना है। प्रदर्शनी में देश-विदेश के फार्मा उद्योग मशीनरी, लैब, केमिकल, पैकेजिंग मैटेरियल उद्योग के निर्माता और प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रदर्शनी में प्रदेश के फार्मा एवं कॉस्मेटिक, आयुष उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फार्मा टेक्नोलॉजी मशीनों आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।गुरुवार को सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और एम्पटेक इंडिया ने रोशनाबाद में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र आहूजा और उधोगपति अनिल शर्मा व जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक विकास भवन रोशनाबाद के सामने मैदान में किया जाएगा। फार्मा उद्योग को बढ़ाने के लिए प्रदर्शनी हर साल आयोजित की जाती है। प्रदर्शनी में करीब 130 उद्योग शिरकत करेंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अथिति के रूप में करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता एकम्स ग्रुप के एमडी संदीप जैन और विशेष अतिथि के तौर पर रिपब्लिक ऑफ इंडोनेशिया से नुगरोहो प्रीयो प्राटोमो शामिल रहेंगे। दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल 20 उद्योगों को अवार्ड देंगे। प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। औद्योगिक प्रदर्शनी में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार यूनिवर्सिटी और क्वांटम यूनिवर्सिटी अपना सहयोग देंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours