उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। चारों धामों में भारी तादात में तीर्थ यात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से लगातार सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा है कि चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें की और उन्हें दिशा निर्देश दिए। अभी भी मुख्यमंत्री लगातार चारधाम यात्रा की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और आगे भी जरूरत के हिसाब से तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रयास किए जाते रहेंगे और जहां पर भी बदलाव की जरूरत होगी उसको भी अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों को टोकन सिस्टम के तहत बिना किसी परेशानी के दर्शन कराए जा रहे हैं और यही वजह है कि तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक बदरीनाथ और केदारनाथ दोनों धामों में 16 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं जबकि चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की संख्या 25 लाख के आसपास पहुंच गई है।
+ There are no comments
Add yours