बीजेपी ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों पर कार्यवाही की जाएगी तो वहीं कांग्रेस ने घटना को प्रशासनिक अमले की चूक बताया

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को भारी बवाल हुआ जिससे हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई तो तकरीबन 300 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। हिंसा के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए। एक ओर जहां बीजेपी ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों पर कार्यवाही की जाएगी तो वहीं कांग्रेस ने घटना को प्रशासनिक अमले की चूक बताया है। मुख्यमंत्री ने अपने शासकीय आवास पर तत्काल आपात बैठक बुलाई और हल्द्वानी की जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की, इस बीच आज शुक्रवार को हल्द्वानी में राज्य के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं मुख्य सचिव डीजीपी और एडीजी लॉ एंड आर्डर को हल्द्वानी भेजा गया वहीं उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन की शुरुआत कर दी है दर्जनों लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी सूचना है इस पुरे मामले पर मे अब सत्ताधारी दल भाजपा का बयान सामने आया है, भाजपा का कहना है की, जिसने भी ऐसी अप्रिय घटना की है उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जानी चाहिए, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी का कहना है जो हल्द्वानी मे जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। घटना के बाद सीएम धामी ने अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए है कि जो भी सामाजिक तत्व इस घटना में शामिल है उन्हें चिन्हित कर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। इस घटना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अगर किसी ने कोई भागीदारी की है उन पर करवाई की जायेगी।इस घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है लेकिन प्रशासन को सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए था। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सभी लोगों से अपील की है कि वह शांति व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल पर पत्र करना गलत है और लोगों को उकसाना भी काफी गलत है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जब मामला न्यायालय में चल रहा है और आगे की तारीख निर्धारित की गई है तो प्रशासनिक अमल को भी कुछ दिन रुक करके ही कार्यवाही करने की जरूरत थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours