देहरादून के शहरकाजी मुहम्मद अहमद कासमी ने हल्द्वानी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी लोग अमन चैन के साथ मिलजुल करके रहें

देहरादून के शहरकाजी मुहम्मद अहमद कासमी ने हल्द्वानी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी लोग अमन चैन के साथ मिलजुल करके रहें। शहर काजी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए समय भी मांगा है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर अपील करेंगे कि वहां पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए हर स्तर से कारवाई की जाए। शहर काजी ने इस घटना पर कहा कि देश में हमेशा अमन चैन के साथ ही हर काम हुए हैं और कई मामलों में आपस में मिल बैठकर और कई में न्यायालय के आदेश के बाद कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद पहले जिस तरह से अमन और भाईचारे के साथ एक दूसरे को देखते थे वहां पर निगाहें एक दूसरे के लिए विपरीत नजर आती हैं। ऐसे में वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अमन चैन के लिए अपील करेंगे। आपको बता दें कि देहरादून में भी कई स्थानों पर पुलिस फोर्स लगाई गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours