- उत्तराखंड में यूसीसी के विधेयक को सदन के पटल पर रखने को उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऐतिहासिक बताया है। संसदीय कार्य मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश की निगाहें उत्तराखंड पर टिकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको लेकर एक बड़ा कदम उठाया है और यह देश के लिए एक मिसाल बनेगा, क्योंकि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जो यूसीसी को लागू करने जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि न केवल सभी विधायक मंत्री बल्कि विधानसभा भवन भी इस बात का साक्षी है गवाह है कि यहां से इतिहास रचा जा रहा है। उन्होंने विपक्ष को लेकर तंज कसा है और कहा कि विपक्ष इस ऐतिहासिक कदम में भागीदार बने उन्होंने कहा कि देश में अधिकांश राज्यों में और अधिक समय तक विपक्ष का शासन रहा है और विपक्ष की हमेशा तुष्टिकरण की सोच रही है।
+ There are no comments
Add yours