देहरादून
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के सीने में संक्रमण
दून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती
छाती में थी तकलीफ, अब ठीक कोई खतरा नहीं
सिनर्जी के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि जगद्गुरू रात 10ः40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे
वहां से रात 11ः10 बजे स्पेशल एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल लाया गया था
उनकी छाती में इन्फेक्शन था, अब उनकी हालत खतरे से बाहर हैं
आपको बता दें कि यूपी के हाथरस में श्रीराम कथा सुनाते वक्त महाराज की हालत बिगड़ गई थी। सांस लेने में परेशानी होने पर शुक्रवार की सुबह दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच कर डॉक्टरों ने निमोनिया से फेफड़ों में संक्रमण बताया है। सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर पहले उन्हें आगरा के पुष्पांजलि हास्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में रात नौ बजे उन्हें हवाई मार्ग से उन्हे देहरादून ले जाया गया। इस समय हालत खतरे से बाहर है। रात में एयर एंबुलेंस से उन्हें खेरिया एयरपोर्ट ले जाया गया। वहां से देहरादून लाया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उनकी चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। हाथरस से उनके साथ आए सेवादार नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हाथरस में अजय वार्ष्णेय के यहां 25 जनवरी से श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। 1 फरवरी को उनकी तबियत खराब हुई। उनको सर्दी लग गई थी, इसके चलते सुबह सांस लेने में परेशानी होते देख आगरा में भर्ती कराया है। इलाज के बाद अब डाॅक्टर हालत ठीक बता रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर उनके प्रशंसक और अनुयाई प्रार्थना कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours