मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल पर देहरादून में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन का किया लोकार्पण

0 min read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए साल पर देहरादून में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन का लोकार्पण एवं गणवेश वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी शामिल हुए। इस छात्रावास को 4 करोड़ 9 लाख 44000 की लागत से तैयार किया गया है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में कमजोर, पिछड़े वर्ग के साथ ही अनाथ एवं बेघर बच्चों के लिए इस तरह के छात्रावास संचालित किए गए हैं। इस भवन में 100 बच्चों के लिए सभी सुविधाएँ निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिन सभी बच्चों को पर्याप्त अवसर मिले यही हमारी कोशिश है। वही प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि छात्रावास के पास के विद्यालयों को उच्छकृत कर इंटर कॉलेज बनाया जाएगा जिससे कि इन छात्रों को पढ़ने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि 1 साल पहले इस जगह पर शिलान्यास किया गया था और 1 साल बाद यहां पर छात्रावास बनकर तैयार हो गया है। यहां पर गरीब बेसहारा बच्चों को सरकार की ओर से रहने खाने और पढ़ाई की सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours