देश की आन बान और शान पर मर मिटने को तैयार जांबाज, आईएमए से पास आउट हुए 343 जवान

0 min read

देश की आन बान और शान पर मर मिटने के लिए भारतीय सेना में 343 युवा अफसर शामिल हो गए। भारतीय सैन्य अकादमी में भारतीय सेना के 343 अफसरों के साथ 12 मित्र देशों के 29 अफसर भी पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इनमें 343 अफसर भारतीय सेना को मिले। आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है। भारतीय सेना के ये जवान आईएमए से पासआउट हुए और भारतीय सेना का हिस्सा बने। यह पल देश और प्रदेश के लिए बेहद मुल्यावान है। देश की सैन्य ताकत के रूप में उभरने वाले ये जवान भारतीय सेना में कड़े प्रशिक्षण से देश की हिफाजत करेंगे। परेड से पहले भारतीय सैन्य अकादमी में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

किन राज्यों से कितने कैडेट

उत्तर प्रदेश, 68
उत्तराखंड, 42
राजस्थान,34
महाराष्ट्र, 28
बिहार,27
हरियाणा, 22
पंजाब, 20
हिमाचल प्रदेश,14
कर्नाटक, 11
जम्मू कश्मीर,10
केरल, 09
पश्चिम बंगाल, 09
दिल्ली, 08
तमिलनाडु,08
मध्य प्रदेश, 07
झारखंड,05
उड़ीसा, 05
आंध्रप्रदेश, 04
छत्तीसगढ़,03
चंडीगढ़, 03
गुजरात,02
तेलंगाना,01
अरुणाचल प्रदेश,01
असम,01
मणिपुर,01
मेघालय,01
नेपाल मूल (भारतीय सेना) 04

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours