मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा

 

उत्तराखंड में आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। इस दौरान आपदा प्रबंधन को लेकर तैयारियों को जांचने और परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई।
यह मॉक ड्रिल राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) से संचालित हुई, जहां से विभिन्न जिलों में हो रही गतिविधियों की लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए निगरानी की गई।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में आयोजित मॉक ड्रिल को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया है। इस मॉक ड्रिल में भूकंप, लैंडस्लाइड, बादल फटने को लेकर और चारधाम यात्रा को की तैयारियों को लेकर आपदा प्रबंधन का पूर्वांभ्यास किया गया। इससे पहले विगत दिवस अधिकारियों ने टेबल टॉक एक्सरसाइज के दौरान खराब मौसम, बाढ़, भूस्खलन, भूकंप, अग्निकांड, हिमस्खलन, बर्फबारी, भारी वर्षा, हेलीकॉप्टर और रोड एक्सीडेंट, भगदड़ आदि आपदाओं के दौरान विभागों को आपास में समन्वय बनाने को कहा। आपस में बेहतर समन्वय से ही नुकसान को कम किया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours