यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से एसएसपी ने की बात

1 min read

 

– राजधानी देहरादून में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई करने में जुटा है। दून पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, विशेषकर युवा वर्ग के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू की है।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ मौके पर उनसे उनके परिजनों का नंबर लेकर उनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें जागरूक करने की कवायद की जा रही है। अभियान के पहले दिन देहरादून के एएसपी अजय सिंह ने खुद सड़कों पर उतरकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से बातचीत की। अभियान के पहले दिन प्रभावी कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट के 117, रेश ड्राइविंग में 04, यातायात नियमों के उल्लंघन में 70 तथा नाबालिक द्वारा वाहन चलाने में 07, कुल 198 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान सभी 198 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर वार्ता कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर 193 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विगत 02 वर्षों की तुलना में वर्ष 2024 में 10 माह के दौरान दून पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है। ड्रंक एंड ड्राइव में पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में 685 वाहन चालकों, वर्ष 2023 में 756 वाहन चालको तथा वर्ष 2024 में 10 माह के दौरान 1226 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित वाहनो को सीज किया गया। इसी प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा निरंतर 03 ड्रोन कैमरों, 03 चौपहिया इंटरसेप्टर वाहन तथा दो बुलेट इंटरसेप्टर वाहनों के माध्यम से लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौराहों में स्थापित किये गए RLVD, ANPR तथा SVDS कैमरों के माध्यम से भी यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किये गए। वर्ष 2024 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ड्रोन कैमरो के माध्यम से 5808 चालान, ट्रैफिक इंटरसेप्टर वाहनो के माध्यम से 7007 चालान तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्थापित कैमरो की सहायता से 37661 वाहन चालकों के चालान किए गए। वर्ष 2024 में अब तक जनपद पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 121131 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours