- मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर आचार संहिता के उल्लंघन का बीजेपी ने आरोप लगाया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता पुनीत मित्तल के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीबीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि मंगलौर में कांग्रेस के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है और ये भी की शोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है इसलिए चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर जांच के साथ कार्यवाहीं की मांग की है।
+ There are no comments
Add yours