लुटेरा गांधी गिरफ्तार, देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में की गई थी करोड़ की लूट

0 min read

ज्वेलरी शोरूम के लुटेरे को पकड़ने के लिए दून पुलिस का ऑपरेशन

देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में की गई थी करोड़ की लूट

घटना में शामिल आरोपी अभिषेक उर्फ अखिलेश उर्फ गाँधी अरेस्ट

दून पुलिस को फिर बड़ी सफलता एक अरेस्ट

अब 4 मुख्य बदमाशों की तलाश में पुलिस

बिहार में छठ पूजा के कारण दबिश और कार्यवाही में हुआ विलंब

देर रात संदिग्ध टारगेट की सूचना एक इलाके में होने पर टीम द्वारा करीब 20 घंटे तक डाला था बाहरी कॉर्डन

एसएसपी अजय सिंह ने मुश्किल घड़ी में और कठिन परिस्थिति में टीम को कार्य करते देखा, पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने खुद पहुंचे वैशाली बिहार

बिहार के सुदूर इलाके में एक ठिकाने में दून पुलिस की रेड

मुख्य लुटेरे को दून पुलिस ने कई संदिग्धों के साथ लिया हिरासत में

गोपनीय स्थान पर ले जाकर की जा रही है पूछताछ

बिहार में आधा दर्जन स्थानों (पटना, हाजीपुर, वैशाली, मोतिहारी,जहानाबाद,सीतामढ़ी, मुज्जफरपुर ) पर पुलिस की एक साथ दबिश

कलकत्ता और रांची में भी टीमों की देर रात से दबिश जारी

घटना की फाइनेंशियल फंडिंग से जुड़े लोग भी आए रडार पर

टेलीग्राम, सिग्नल, वर्चुअल नंबर्स, इंटरनेशनल नंबर्स से गैंग और सदस्य जुड़े थे

रायगंज (पश्चिम बंगाल) के रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में 30 करोड़ की डकैती में भी थी अभियुक्त की अहम भूमिका

पश्चिम बंगाल पुलिस को रायगंज की घटना में शामिल अभियुक्तों की भी दी गई जानकारी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours