मौसम में परिवर्तन, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से नुकसान

 

उत्तराखंड में मौसम में अचानक बदलाव से प्रदेश के कई क्षेत्रों में आफत का मंजर नजर आया है। बारिश के चलते अल्मोड़ा और ओलावृष्टि के चलते उत्तरकाशी के कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। आपको बता दें कि अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में पहले आग ने कहर बरपाया, अब बारिश ने डराने का काम किया है। सोमेश्वर क्षेत्र में बुधवार की देर शाम बादल फटने से आफत आ गई। भारी बारिश से कई मकानों में मलबा घुस गया। प्रदेश के आपदा प्रबंधन निदेशक पियूष रौतेला ने बताया कि अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बंद हो गया। बारिश का पानी मलबे के साथ घरों के आगे नाले के रूप में बहने लगा। इस कारण लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने बताया कि बारिश के पानी के साथ मलबा और बोल्डर घरों तक पहुंचे, इससे मकानों में दरारें पड़ गईं। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। वहीं उत्तरकाशी के कई क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि के चलते नुकसान हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours