आपदा प्रबंधन को लेकर किया गया मॉक ड्रिल, अधिकारियों ने ने परखी व्यवस्था

उत्तराखंड में आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मॉक ड्रिल कर तैयारियों को जांचा और परखा। यह ऑपरेशन देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में चलाया गया। राजधानी देहरादून में भूकंप से बचने का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल में 5.8 रियेक्टर scale का भूकंप आना दर्शाया गया। आपदा कंट्रोलरुम से सभी तहसील एवं पुलिस थानों को अलर्ट किया गया और कहा गया कि यदि किसी क्षेत्र में भूकंप से सम्बन्धित कोई सूचना है तो तत्काल District Emergency Operation Center को अवगत कराएं। मॉक अभ्यास में गुरुवार को सुबह 9:30 बजे प्रदेश में 5.8 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। आपदा कंट्रोल रूम पर प्रातः 09:45 बजे कॉल प्राप्त हुई कि भूकंप से जीजीआईसी राजपुर रोड में भवन क्षतिग्रस्त हो गया है तथा क्षतिग्रस्त भवन में बच्चों के फंसे होने की सूचना है। भूकंप की सूचना पर कंट्रोलरूम में आईआरएस से जुड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। कंट्रोल रूम से संबंधित अधिकारियों को सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर घटना स्थल पर पंहुचे। स्टेजिंग एरिया में टीमों को निर्देशित करते अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours