एंकर–लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी इस बार 400 के पार का नारा दे रही है। बीजेपी के इस नारे पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है। कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने भारत के संविधान को स्वीकार नहीं किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के नेता अपने बयानों में कह रहे हैं कि हमे संविधान को बदलने के लिए 400 से अधिक सीटें चाहिए। करन माहरा ने ऐसे बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि 2024 के बाद बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो वह बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान को बदल देगी। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि जातीय जनगणना के साथ–साथ आर्थिक मैपिंग जरूरी है। करन माहरा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के 23–24 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज बीजेपी सरकार माफ कर चुकी है। साथ ही आज जिस तरह से देश की सरकारी संस्थाओं को लगातार प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है जिससे मध्यम वर्ग के लोगों के सामने संकट पैदा होने लगा है।
+ There are no comments
Add yours