महाशिवरात्रि के पर्व पर राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सभी शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा है। धूमधाम से पूरे प्रदेश में शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। ब्रह्म मुहूर्त में भगवान शिव के रुद्राभिषेक के बाद से ही जलाभिषेक के लिए भक्तगण मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ीकैंट, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, सनातन धर्म मंदिर नेहरू कालोनी, जंगम शिवालय पलटन बाजार, आदर्श मंदिर पटेलनगर, कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, नर्वदेश्वर मंदिर डालनवाला, श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर, शिव मंदिर मोथरोवाला सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तगण पहुंच रहे हैं।
देहरादून के सबसे प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत 108 श्री कृष्णा गिरी महाराज ने
सभी लोगों से कहा है कि वह भगवान शंकर का जलाभिषेक करें और सहजता से भगवान को जो अर्पण कर सकते हैं वह अर्पण करें। उन्होंने युवाओं और परिजनों से कहा कि युवा अपने परिजनों के सानिध्य में रहे और पर्व के महत्व को समझें आज महाशिवरात्रि है प्रदोष है आज भगवान शंकर का जलाभिषेक करें धूप नैवेद्य फल पुष्प भगवान को अर्पण करके हमारी सनातन परंपराओं का निर्वहन करें उन्होंने परिजनों का आह्वान करते हुए कहा कि वह बच्चों को देव परंपरा और गुरु परंपरा के महात्मा को समझाएं। महंत 108 श्री कृष्णा गिरी महाराज ने
बताया कि सभी मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना शुरू हो गया है। सबसे प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार पुलिस के साथ ही सेवादार भी जगह जगह तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टपकेश्वर मंदिर में 32 सीसीटीवी कैमरे से जगह- जगह नजर रखी जा रही है। मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी गेट भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है और इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
+ There are no comments
Add yours