पर्यटकों के दल को रेस्क्यू किया

उत्तराखंड एसडीआरएफ ने चोपता मार्ग में फंसे 15 सदस्यीय पर्यटकों के दल को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ये सभी पर्यटक चोपता मार्ग पर घूमने गए थे और रिसोर्ट में रुके थे। अचानक मौसम खराब होने के कारण बर्फ पड़ गई और सड़क पर एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गया और सभी यात्री फंस गए। पर्यटकों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ सभी 15 पर्यटकों तक पहुंच बनाई और सभी को सुरक्षित बर्फ क्षेत्र से बाहर निकालकर और मार्ग में गिरे पेड़ को रेस्क्यू उपकरण की मदद से काटकर मार्ग को सुचारु किया। एसडीआरएफ की टीम ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours