देहरादून
सदन में प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से पूछे सवाल
सत्ता पक्ष के विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने नंदा गौरा योजना का उठाया प्रश्न
विधायक ने कहा किस जनपद में कितनी बालिकाओं को मिला लाभ
जिन्हे नहीं मिला लाभ उन्हें कब तक मिलेगा लाभ
बाल एवं महिला विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा 2022 – 23 में 82601 लाभार्थी हुए लाभान्वित
मंत्री ने दिया जवाब, जन्म पर 11 हजार, 12वीं पास पर 51 हजार दिए जाते है
2019 – 20 में 44083 हुए लाभार्थी
2020 – 21 में 48527 हुए लाभार्थी
2021 – 22 में 12841 हुए लाभार्थी
2022 – 23 में 82601 हुए लाभार्थी
सदन में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने उठाया हल्द्वानी में बने स्टेडियम का मुद्दा
सरकार से पूछा कितने राष्ट्रीय, प्रदेशस्तर, जनपद स्तर के खेलों का हुआ आयोजन.?
कितने खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग.?
खेल मंत्री ने कहा बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल खेलों का हुआ आयोजन
स्टेडियम 2022 में हुआ विभाग के हैंडओवर
खेल महाकुंभ का भी हुआ है आयोजन
200 करोड़ की लागत से बना है हल्द्वानी क्रिकेट स्टेडियम- खेल मंत्री रेखा आर्य
जल्द स्पोर्ट्स एकेडमी का गठन कर उससे जुड़ेगा हल्द्वानी स्टेडियम-रेखा आर्य
सरकार खेलों व खिलाड़ियों को लेकर गम्भीर-रेखा आर्य
नियम 300 के तहत सत्ता पक्ष विधायक खजान दास मलिन बस्तियों के नियमितीकरण का रखा मुद्दा
कहा- अभी तक यह मांग पूरी नहीं हुई, जोकि काफी लंबी समय से चल रही है मांग
582 से अधिक मलिन बस्तियां हैं
नियमतीकरण से मलिन बस्तियों को नया घर मिल सकेगा और उनके सपने साकार हो सकेंगे
मलिन बस्तियों का नियमतीकरण की मांग करता हूं
+ There are no comments
Add yours