– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए के बजट को कैबिनेट ने मंजूरी दी। माना जा रहा है कि 26 फरवरी से आहूत होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान करीब लगभग 90 हजार करोड़ का बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आवास विभाग, जमरानी बांध, गैंगस्टर एक्ट सहित कई विषयों को प्रमुखता दी गई और उसे कैबिनेट ने पास किया।
*कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले*
ऊर्जा विभाग के लेखा विवरण सदन के पटल पर रखने को मंजूरी
रेरा के दो प्रस्तावों के संसोधन को मंजूरी
वित्त विभाग के तहत उघोग लगाने पर 50 प्रतिशत रजिस्ट्री में सब्सिडी मिलेगी, लेकिन पहले पूरे पैसे जमा करना होगा
जमरानी और सांग बांध को उत्तराखंड कैबिनेट ने भी दी मंजूरी
जमरानी बांध केवल सिंचाई और पेयजल के लिए उपयोग आएगा बिजली उत्पादन नहीं होगा
बालश्रम, बंधुवा मजदूरी, जाली नोट और मानव व्यपार को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत आएंगे
इंटर तक के स्कूलों के लिए 13 जनपदों में विज्ञान के मोबाईल लैब वैन चलाने को मिली अनुमति
कला वर्ग के लिए बीएड की अनिवार्यता की गई
संगीत शिंक्षक में संगीत प्रभाकर की डिग्री 5 साल की बजाय 6 साल की गई
एलटी संवर्ग के शिक्षकों को मिलेगा अंतरमंडलीय तबादला का मिलेगा लाभ
शिक्षा विभाग में यात्रा अवकाश बहाल करने को कैबिनेट ने वित्त और कार्मिक को भेजा जाएगा प्रस्ताव
ग्राम्य विकास अधिकारी की ट्रेनिंग 6 की जगह 2 माह की गई
बदरीनाथ और केदारनाथ में अस्पताल बनकर तैयार
बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले बजट को सरकार ने दी मंजूरी
+ There are no comments
Add yours