22 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों, भोजन माताओ के साथ विभिन्न संगठनों के लोग सैकड़ो की संख्या में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय गोपेश्वर की सड़कों पर गरजे, गोपेश्वर में सड़कों पर जलूस प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे।विगत लंबे समय से भोजन माताएं न्यूनतम वेतन 26000 किए जाने की मांग कर रहे हैं वही इस आंदोलन में एसपी की मांग बेरोजगारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में सरकार से मांग की आंदोलनकारी का कहना है कि भजन माता को बिना किसी कारण के हटाया जा रहा है उनके सामने यह मांग रखी जा रही है कि जिनके बच्चे उस स्कूल में पढ़ते हैं वहीं महिला भोजन माता का काम करेगी भोजन माताओ ने सवाल उठाया कि जितने भी सरकारी कार्मिक वर्तमान समय में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं क्या उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं अगर नहीं तो फिर केवल भोजन माता पर इस तरह का तानाशाही नियम कानून क्यों थोपा जा रहा है ।वहीं सीटू के ज्ञानेंद्र खंतवाल और मदन मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार जन विरोधी सरकार है किसान परेशान जवान,मजदूर परेशान, व्यापारी परेशान इसके बावजूद सस्ता सीन पार्टी अपने तानशाही रवैये से बाज नही आ रही है।
भोजन माताएं 26000 वेतन किए जाने की कर रही हैं मांग
Posted on by AJAY PANDEY

0 min read
+ There are no comments
Add yours