कारगिल शहीद स्मृति द्वार न बनने से परिजनों ने जताई नाराजगी

0 min read

पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के विकासखंड एकेश्वर के गोर्ली गांव में कारगिल शहीद नायब सूबेदार कीरत सिंह रावत की पुण्य स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बताओ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवान सिंह नेगी ने शिरकत की। हर साल शहीद नायब सूबेदार कीरत सिंह रावत की स्मृति में आयोजित होने वाले कल क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार भी सभी महिला मंगल दलों व खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा करवाया। शाहिद के पुत्र रामचंद्र सिंह रावत द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट में गुराड और ग्वल्ली गांव के बीच चले मुकाबले में ग्वल्ली गांव ने जीत हासिल की। आयोजन समिति ने बताया कि कारगिल शहीद नायब सूबेदार कीरत सिंह रावत की स्मृति में आयोजित 14वें संस्करण में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹11000 तथा उपविजेता टीम को ₹5500 की नकद धनराशि के साथ ट्राफियां भी प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर शहीद के बेटे रामचंद्र सिंह रावत ने गांव में अभी तक कारगिल शहीद नायब सूबेदार कीरत सिंह रावत के नाम पर घोषणा के बावजूद स्मृति द्वार न बनाए जाने पर नाराजगी जताई गई। कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की जगह पहुंचे उनके प्रतिनिधि के माध्यम से कारगिल शहीद नायक सूबेदार कीरत सिंह रावत के परिजनों ने शहीद के नाम पर जल्द स्मृति बार बनवाए जाने की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours