- उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को अगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तय समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री धामी जी द्वारा की कई घोषणाएं और अन्य कार्यो को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। वहीं खेल मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि लोहाघाट में बनने जा रहे गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज के संबध में कार्यदायी संस्था जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर भेजें ताकि जिससे फरवरी माह के अन्त तक भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।साथ ही प्रदेश में अधिक से अधिक स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित किये जा सकें इसके लिए विभाग द्वारा दिये जाने वाले 25 प्रतिशत सब्सिडी के संबंध में विज्ञापन निदेशालय स्तर पर जारी किये जाएं ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तय समय पर पूरा करने के निर्देश

+ There are no comments
Add yours