नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लाल कुआं में घोटाले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लाल कुआं में घोटाले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। हालांकि इस मामले में विभागीय मंत्री ने साफ किया पहले से ही जांच की कारवाई चल रही है और कई अफसरों पर शिकंजा कसा गया है। वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने मंत्री सौरभ बहुगुणा पर तंज कसते हुए कहा कि विभागीय मंत्री के पास समय नहीं है और उन्हें अपने विभाग के बारे में जानकारी नहीं है। पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता दसौनी ने मीडिया के सामने घोटाले का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि 26 मई 2023 को हरिश्चंद्र आर्य पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, भाजपा ने दुग्ध संघ के विभागीय सचिव पुरुषोत्तम को लाल कुआं दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में चल रहे बड़े वित्तीय घोटाले की शिकायत करते हुए पत्र लिखा। पत्र का संज्ञान लेते हुए सचिव ने कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत को मामले की जांच सौंपी। दसौनी ने कहा की 15 जुलाई 2023 को दुग्ध संघ ने कमिश्नर कुमाऊं को सभी आरोपो के जवाब देते हुए पत्र लिखा, 21 सितंबर 2023 को कमिश्नर कुमाऊ ने हरिश्चंद्र आर्य को व्यक्तिगत रूप से पूछताछ के लिए बुलाया। तत्पश्चात 16 अक्टूबर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभाग को हरिश्चंद्र आर्य द्वारा की गई शिकायतों की पुष्टि करते हुए विभाग में भारी वित्तीय अनियमितता की बात स्वीकारते हुए अपनी रिपोर्ट सौंपी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कहा कि इस पूरे घोटाले को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लाल कुआं के प्रधान प्रबंधक निर्भय नारायण और प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मुकेश बोरा की सांठ गांठ और मिलीभगत रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours